उपचुनाव के बाद तय होगा सीएम शिवराज सिंह व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार का भविष्य

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल -कोलारस और मुंगावली उपचुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी संगठन की दशा-दिशा तय होगी । इन्हीं के परिणामों पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान व  सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी भविष्य तय होगा । पार्टी नेताओं का मानना है कि उपचुनाव के परिणामों के आधार पर ही विधानसभा चुनाव की स्क्रिप्ट लिखी जाएगी 
Image result for shivraj singh with नंदकुमार सिंह चौहान ki photoअटेर-चित्रकूट उपचुनाव की हार और नगरीय निकाय चुनाव में मिली पराजय के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए कोलारस व मुंगावली उपचुनाव भी भारी चुनौती साबित हो रहे हैं। पार्टी सूत्रों का मानना है कि दोनों उपचुनावों के परिणामों पर ही संगठन की आगे की रणनीति तय होगी ।
चुनाव के हार जीत का अंतर कई नेताओं का भविष्य तय करेगा। पार्टी केसीएम शिवराज सिंह चौहान व  प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का भविष्य भी इन उपचुनाव के परिणामों के बाद तय होगा । पार्टी नेताओं का मानना है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भोपाल  प्रवास पर कहा था कि  चौहान का कार्यकाल 2019 तक रहेगा, लेकिन परिणाम विपरीत आए तो हाईकमान प्रदेशाध्यक्ष बदल सकता है।
यही वजह है कि सत्ता और संगठन ने दोनों सीटों पर पूरी ताकत झोंक रखी है। पार्टी के सर्वे में भी प्रदेश संगठन को लेकर कार्यकर्ताओं की नराजगी सामने आई है। संभागीय बैठकों में भी यह बात सामने आई थी कि कार्यकर्ता की सुनवाई न संगठन में हो रही है न विधायक उन्हें तवज्जो दे रहे हैं।