संविदा कर्मचारी होंगे नियमित, बनेगी नई HR पॉलिसी

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़  भोपाल -मध्यप्रदेश में 'मामा' शिवराज चुनावी साल में किसी का मन नहीं दुखाना चाहते हैं, और हर तबके को खुश रखने की पुरजोर कोशिश में जुटे हैं. शिक्षाकर्मी, पंचायत सचिव के बाद अब दूसरे विभाग के संविदा कर्मचारियों को 'मामा'  ने सौगात दी है. 
मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों के लिए अलग HR पॉलिसी बनाने में मध्यप्रदेश सरकार जुट गई, मध्यप्रदेश सरकार संविदा कर्मचारियों को परमानेंट कर उनके  वेनत में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है. लेकिन इन सबके बावजूद कर्मचारियों को राज्य सरकार कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलेगा. पदोन्निति, क्रमोन्नति का भी लाभ नहीं मिलेगा.